जगदीशपुर.
विधायक रामविशुन सिंह लोहिया की अनुशंसा पर जगदीशपुर नगर में कई विकास योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. इन योजनाओं में नगर के तालाबों में घाट और फेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य और प्रमुख सड़कों का निर्माण शामिल है. विधायक राम विशुन सिंह लोहिया के अनुसार जगदीशपुर नगर के सात तालाबों में घाट और फेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जायेगा. इन तालाबों में शिवजी पोखरा, राजा के पोखरा, दूधनाथ बाबा तालाब, दशवनी तालाब, खान साहब का तालाब, दयाराम बाबा का पोखरा शामिल है. प्रत्येक तालाब के सौंदर्यीकरण पर लगभग 18.85 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना के तहत कुल 1.32 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके अलावा, जगदीशपुर नगर में दो प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इन सड़कों में सदर बाजार से पीरो पथ वाया निबंधन कार्यालय पठान टोली, सवारथ साहू उच्च विद्यालय के पास बिहिया रजवाहा पुल से जगदीशपुर बथान नहर पुल तक शामिल है. विधायक ने बताया कि इन योजनाओं को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना और नगर विकास आवास विभाग के तहत कार्यान्वित किया जायेगा. जल्द ही इन योजनाओं का टेंडर होगा और कार्य शुरू किया जायेगा. विधायक ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर नगर सहित जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आगे भी कई योजनाओं की स्वीकृति मिलने वाली है. कहा कि हम काम करने वाले जनप्रतिनिधि हैं और काम में विश्वास करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है