आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में शुक्रवार की सुबह पूर्व के विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रह गया. जानकारी के अनुसार जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव निवासी राम अयोध्या सिंह का 25 वर्षीय पुत्र बली सिंह है. वह गुजरात के अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि उसके भतीजे की शादी थी, जिसको लेकर वह पिछले माह अहमदाबाद से गांव आया था. कुछ दिन पूर्व पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उन लोगों से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की सुबह जब वह घर से बाजार की ओर जा रहा था, तभी उक्त पक्ष के लोगों द्वारा उसे रास्ते में घेरकर बैसाखी से उसकी पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है