सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज -सकड्डी स्टेट हाइवे पर पेउर के समीप से पुलिस ने बाइक पर लदी महुआ शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया.जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन पेउर के समीप गश्ती गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा, जहां शंका के आधार पर पुलिस ने बाइक पर रखी बोरी की जांच की. जांच में बोरी से महुआ शराब मिली. पुलिस ने शराब एवं बाइक को जब्त कर ली. इसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लगभग 40 लीटर महुआ शराब और एक बाइक को जब्त किया गया है. जबकि आरोपित की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है