आरा.
करनामेपुर थाना पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बिशुुपुर मठिया चारमुहान के समीप गुरुवार की शाम हुई. उसके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइकें भी बरामद की. गिरफ्तार चोर बक्सर जिले के नैनिजोर थाना क्षेत्र के बिशुपुर गांव निवासी पांडुल यादव का पुत्र रितेश यादव उर्फ भुअर यादव है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा दी गयी. एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम करनामेपुर थाना पुलिस द्वारा बिशुपुर मठिया चारमोहन के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी संदेह होने पर एक बाइक सवार व्यक्ति को पुलिस ने रोककर उससे कागजात की मांग की गयी. इस दौरान उसने कागजात नहीं दिया और नहीं संतोषजनक जवाब दिया. जब पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से जांच की, तो वह बाइक चोरी की निकली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बक्सर जिले के छोटकी नैनिजोर स्थित बगीचे से दूसरी बाइक बरामद की. पुलिस ने बताया कि बरामद एक बाइक बक्सर से तथा दूसरी बाइक यूपी से चोरी की गयी थी. इस संबंध में करनामेपुर थाना में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बाइक चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है