आरा.
ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार को आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्ती के दौरान आरा जंक्शन पर बिक्रमशीला एक्सप्रेस के बी4 कोच से एक व्यक्ति एक काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर कोच से उतरकर तेजी से भाग रहा था, जिसे गश्ती में शामिल पुलिस जवानों ने पकड़ लिया. जब बैग की तलाशी ली गयी, तो उससे रॉयल स्टैग व्हिस्की शराब की बाेतलें मिलीं. जब्त शराब की कीमत 6500 रुपये है. बरामद शराब और पकड़े गये तस्कर को जीआरपी आरा को आरपीएफ ने सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है