आरा
. टाउन थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर स्थित बगीचे से शनिवार की शाम की. पुलिस ने उसके पास से तीन लीटर देसी शराब बरामद की है. गिरफ्तार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी दुर्गा सिंह का पुत्र राजू सिंह है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति द्वारा इब्राहिम नगर स्थित बगीचे में शराब की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली, जहां उसके पास से तीन लीटर देसी शराब बरामद की. आरोपित के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है