उदवंतनगर.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी उदवंंतनगर डाॅ अनिल कुमार लगातार स्वास्थ्य उप केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप है. निरीक्षण में सात स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पाये गये. कई स्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ और एएनएम गायब पायी गयीं.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दो दर्जन से अधिक अनुपस्थित रहनेवाले सीएचओ व एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि चौराई, बामपाली, छोटी सासाराम, कसाप, मलथर, असनी, जैतपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाये गये. वहीं, चौकीपुर, बीबीगंज, एपीएससी कारीसाथ, नवादावेन, मसाढ़ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र खुला पाया गया, लेकिन कई एएनएम व सीएचओ गायब पाये गये, जिनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक दिन का वेतन काटने का फरमान जारी किया गया है. सीएचओ सीमा कुमारी मौर्या, निशि कुमारी, स्नेहा कुमारी,किरण कान्डेला व मनोज कुमार तथा एएनएम अंशु कुमारी,सुन्दरावती कुमारी, नीतू कुमारी, राधा कुमारी, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी,प्रेमशीला कुमारी, निशि कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रियंका कुमारी, बबिता सिन्हा, रेणु कुमारी, वन्दना कुमारी,किरण सिन्हा, ममता कुमारी,के एम लूसी,आशा कुमारी, रीना कुमारी का एक दिन का वेतन काटने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है