28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी वैश्विक भाषा, शिक्षा, व्यवसाय, यात्रा व मनोरंजन में भी महत्वपूर्ण : डॉ शाहनवाज

एसबी कॉलेज में अंग्रेजी का महत्व व सीखने की कला पर व्याख्यान आयोजित

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज में अंग्रेजी के महत्व और सीखने की कला पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में महाराजा कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ शाहनवाज आलम मौजूद रहे. अध्यक्षता प्राचार्या प्रो पूनम कुमारी, संचालन डॉ पंकज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ नीतू देवी ने किया.

मौके पर प्राचार्या प्रो पूनम कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी का महत्व बढ़ गया है. यह छात्रों और पेशेवर व्यक्तियों दोनों के लिए फायदेमंद है. इस तरह का आयोजन छात्रों को अंग्रेजी में आत्मविश्वास बढ़ाने, संचार कौशल में सुधार करने और वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने में मदद करेगा. रिसोर्स पर्सन डॉ शाहनवाज आलम ने अंग्रेजी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने अंग्रेजी सीखने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की. छात्रों को अंग्रेजी में आत्मविश्वास बढ़ाने के संबंध में कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है, जिसका उपयोग दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं. यह न केवल एक संचार का माध्यम है, बल्कि शिक्षा, व्यवसाय, यात्रा और मनोरंजन सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने अंग्रेजी सीखने और बोलने को लेकर कई बातों की जानकारी दी. कहा कि अंग्रेजी बोलने के लिए अंग्रेजी सुनने का अभ्यास करें. साथ ही अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करें, चाहे वह किसी दोस्त के साथ हो या किसी कार्यक्रम में. अंग्रेजी सीखने की प्रक्रिया को जारी रखें, भले ही यह धीमी गति से हो.अंग्रेजी बोलने में आत्मविश्वास रखें, भले ही आप गलतियां करें. मौके पर डॉ प्रियंका भारती, डॉ आदित्य कुमार आनंद, डॉ मिथिलेश कुमार गिरी, डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ बिंकटेश्वर चौधरी, डॉ एसडी सिंह, डॉ डीपी राय, डॉ सुदीप्ता विश्वास, डॉ श्वेता सिंह, डॉ शिव शंकर कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel