बिहिया
. बिहिया प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने बताया कि फिनगी पंचायत में पंच पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार कुसुम देवी को निर्विरोध चुना गया है. इसके अलावा फिनगी पंचायत में ही सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों में प्रियंका कुमारी को स्टोव व रेणु देवी को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. वहीं, कटेया पंचायत में वार्ड नंबर 6 के लिए होने वाले वार्ड सदस्य पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें मनीष कुमार श्रीवास्तव को गेहूं की बाली और राहुल कुमार ओझा को पीपल का पत्ता चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. उप चुनाव के लिए मतदान 9 जुलाई को होगा तथा मतगणना 11 जुलाई को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है