आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सोमवार को उदवंतनगर प्रखंड की पियानिया पंचायत में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चल रहे विशेष कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों से सीधे संवाद कर आयुष्मान योजना के लाभों की जानकारी साझा की तथा उनके अनुभव और सुझाव भी प्राप्त किये. साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को शत प्रतिशत पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर, निदेशक, एनइपी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, उदवंतनगर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है