27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनन विभाग की छापेमारी दल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित धराया

आरा नगर थाना में लाइनर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरा.

खनन विभाग की छापेमारी टीम को बाइक सवार लाइनर/पासर द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खनन विभाग के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनर को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया.

दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 20 जुलाई को नगर थाना अंतर्गत बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय में कार्यरत सैप बल एवं खान निरीक्षक चंदन कुमार आजाद के साथ छापेमारी की गयी. इसी क्रम में नगर थाने के सिंगही एक ट्रैक्टर बिना चालान के सोन बालू के साथ पकड़ा गया. छापेमारी दल को देखते हुए चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय चालक की व्यवस्था कर वाहन को कोईलवर स्थित मनभावन पेट्रोल पंप के पश्चिम में स्थित पार्किंग स्थल लाया गया तथा सुरक्षित रखा गया. वाहन को पार्किंग स्थल लाने के क्रम में एक बाइक सवार लाइनर/पासर द्वारा खनन कार्यालय के छापेमारी दल के वाहनों को जबरन रुकवाया जाने लगा एवं उक्त लाइनर द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अवैध सोन बालू लदे ट्रैक्टर को मुक्त करने को कहा जाने लगा, साथ ही छापेमारी दल को वाहन मुक्त नहीं करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी जाने लगी.इस दौरान उक्त लाइनर को बाइक सहित पकड़ लिया गया. गिरफ्तार टाउन थाना क्षेत्र के देवनगर मझौंवा निवासी ज्ञानचंद तिवारी का पुत्र विनय कुमार तिवारी है.इस दौरान उसकी बाइक को भी जप्त कर लिया गया.सोन बालू के संबंध में किसी तरह का कोई वैध चलान एवं कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि लाइनर विनय तिवारी द्वारा निरंतर खनन कार्यालय भोजपुर के वाहनों की रेकी कर पीछा किया जाता है. उक्त लाइनर पार्सल द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन में 40-50 लोगों के साथ संगठित रूप से चांदी- सलेमपुर मार्ग का इस्तेमाल कर अवैध सोन बालू लदे ट्रैक्टरों को आरा शहरी क्षेत्र में प्रवेश कराया जाता है. इससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्ति द्वारा संगठित रूप से अपराध कर सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel