आरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा महाविद्यालय परिसर में जिला स्वीप भोजपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से योग शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में योग प्रशिक्षक के रूप में जिला गंगा समिति से डीपीओ अमित सिंह ने सहभागियों को विभिन्न योगाभ्यास एवं आसनों का प्रशिक्षण दिया. शिविर में उपस्थित छात्रों, कैडेट्स और शिक्षकों को योग के महत्व, लाभ और शरीर में मौजूद 7 ऊर्जा चक्रों की विस्तृत जानकारी दी गयी. अमित सिंह ने बताया कि ये 7 चक्र केवल आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र नहीं हैं, बल्कि ये शरीर, मन और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उचित योगाभ्यास के माध्यम से इन चक्रों को सक्रिय कर व्यक्ति मानसिक शांति, संतुलन और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकता है. सभी प्रतिभागियों ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर युवाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि आज की पीढ़ी स्वास्थ्य, संतुलन और योग की शक्ति को भली-भांति समझने और अपनाने के लिए तत्पर है. इस आयोजन ने न केवल योग के शारीरिक लाभों को रेखांकित किया, बल्कि आत्मिक और सामाजिक चेतना को भी जागृत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के बीसीए विभागाध्यक्ष अभय मिश्रा, इतिहास विभाग से अरुण राय, कैंपस एंबेसेडर समीर सिंह, दल नायक नीतीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी