आरा.
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से संदिग्ध स्थिति में एक ट्रैक्टर चालक का शव बरामद हुआ. उसका शव बलुआ गांव स्थित प्राइवेट स्कूल के पीछे आम के बगीचे से रविवार की दोपहर बरामद किया गया. शव के मिलते ही गांव तथा आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी रामनाथ राम का 20 वर्षीय पुत्र जीउत राम है. वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था. इधर, मृतक के चचेरे भाई जय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे वह गांव से निकला था. इसी बीच यह घटना घट गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गयी. तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. तब परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये.वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई जय कुमार ने अपने चचेरे भाई जीवित राम का गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है. साथ ही उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का आशंका या आरोप नहीं लगाया है. वही पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर चालक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था.उसके परिवार में दो भाई रवि शंकर,अजीत एवं एक बहन पुष्पा देवी है. उसकी मां उर्मिला देवी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है