आरा.
जिले के गीधा थाना क्षेत्र के सोंघट्टा गांव में सावनी पूजा के दौरान उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से दस लोग जख्मी हो गए. इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में एक पक्ष के गीधा थाना क्षेत्र के सोंघट्टा गांव निवासी जटुली बिंद, सुरेश बिंद, विकास बिंद, अवधेश बिंद, बजरंगी बिंद एवं महावीर बिंद शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष के उसी गांव के निवासी जितेंद्र राय,धर्मवीर राय, नीरज यादव एवं मुकेश यादव शामिल. इधर एक पक्ष के मुकेश यादव ने बताया कि गांव में सावनी पूजा चल रहा था. तभी बाघा बिंद व विनोद बिंद आपस में झगड़ा कर रहे थे. तभी उनके पक्ष के दो लोग दोनों को पकड़ लिया और झगड़ा छुड़ाने लगे. तभी उनके द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा.इसके बाद वे लोग कुछ दूर जाकर अपने अन्य को बुला लिया. इसके बाद उनके द्वारा लाठी-डंडे एवं ईट से मारकर सभी को जख्मी कर दिया गया. जबकि दूसरे पक्ष के महावीर बिंद ने बताया कि गांव का पंचायती सावनी पूजा चल रहा था. इस बीच उनके ही पक्ष के बाघा और विनोद बिंद आपस में झगड़ा कर रहे थे. उन्हीं के झगड़े का समझौता करने वे सभी वहां गए थे. तभी दूसरे पक्ष के जितेंद्र राय द्वारा बाघा बिंद को दो थप्पड़ जड़ दिया. जब उन्होंने कहा कि जब आपस में झगड़ा हो रहा है तो तुम लोगों ने क्यों मारा. इसी बात को लेकर उनके बीच का कहासुनी हुई. इसके बाद जितेंद्र राय अपने पक्ष के लोगों को बुलाकर सभी लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है