आरा.
सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आयी महिला शुक्रवार को रहस्यमय स्थिति में लापता हो गयी. महिला के साथ आये उसके देवर ने जब इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी, तो पुलिस एक्शन में आ गयी. पूरे मामले की जांच फिल्मी स्टाइल में शुरू हुई. पुलिस कथित अपहरणकर्ताओं की तलाश में दौड़ पड़ी. वहीं, डीआइयू की टीम मोबाइल टावर लोकेशन के जरिए महिला की ट्रैकिंग में जुट गयी. घटना के महज पांच मिनट के भीतर पुलिस ने महिला को नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम के पास से बरामद कर लिया. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह ओपीडी के पास खड़ी थी, तभी दो बदमाशों ने मुंह पर रुमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया और एक काली गाड़ी में बैठाकर सुनसान गली में ले गये. किसी तरह होश में आने के बाद वह वहां से भागकर गोपाली चौक पहुंची, जहां आसपास के दुकानदारों ने उसे संभाला. महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, महिला के देवर सुभाष कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी भाभी को सिरदर्द की समस्या है, जिसके इलाज के लिए वह दोपहर करीब डेढ़ बजे सदर अस्पताल आये थे. डॉक्टर से परामर्श के बाद जब वह दवा लेने गये, उसी दौरान पिंकी देवी अचानक गायब हो गयी. सुभाष ने किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है, बल्कि बताया कि भाभी की मानसिक स्थिति भी कुछ समय से ठीक नहीं है और संभवतः वे खुद ही अस्पताल परिसर से बाहर निकल गयी होंगी. हालांकि महिला द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है