आरा.
नगर में किये गये सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण की स्थिति ऐसी है कि प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस पर न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न विभाग को मतलब है. अब तक कई पशुओं की जान चली गयी है. शहर की अति महत्वपूर्ण सदर अस्पताल से प्राइवेट बस स्टैंड जाने वाली सड़क की हालत ऐसी है कि हर दिन लोग इस पर गिर कर जख्मी हो रहे हैं. लोगों ने इसे लेकर बार-बार आवेदन दिया है, फिर भी संवेदनहीनता का आलम यह है कि इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. जबकि यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन शहर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए लोग बस पकड़ने प्राइवेट बस स्टैंड जाते हैं वही, सदर अस्पताल के सटे हुए होने के कारण इस सड़क से काफी संख्या में मरीज को उनके परिजन आते जाते हैं.बेतरतीब ढंग से बनायी गयी है सड़क व पुलियाशिवगंज होते हुए सदर अस्पताल के बगल से प्राइवेट बस स्टैंड सहित पटना तथा सासाराम की तरफ जानेवाले लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं. इस रोड पर आधी दूरी में चार फुट ऊंची पुलिया का निर्माण कर दिया गया है. इससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. पिछले एक वर्ष में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. जबकि कई जानवर नाले में गिरकर मर चुके हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद की देख-रेख में इसका निर्माण कराया गया है.
निर्माण के एक महीने में ही पूरे रोड और पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. हालात ऐसे हैं कि कई मरीज अस्पताल पहुंचने के क्रम में हादसे के शिकार होकर दम तोड़ देते हैं. रिक्शा, ठेला वह अन्य वाहनों के संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है. जिलाधिकारी सहित आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गयी है, पर इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है