आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 26 मई से 28 मई तक जिले के चिह्नित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कैंप आयोजित कर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. यह अभियान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत संचालित होगा. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल कैंप आयोजन हेतु उपयुक्त स्थानों की पहचान कर प्रस्ताव भेजें. उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत पर्यवेक्षीय अधिकारियों, कर्मियों, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए आइडी निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये. साथ ही, जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराने तथा प्रचार-प्रसार को तेज करने का निर्देश दिया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, भोजपुर नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा), डीआरडीए निदेशक, पीओ (आइसीडीएस),जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रबंधक, सदर अस्पताल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है