आरा.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजापुर एवं बिंदगामा क्षेत्र जो कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, में सुरक्षा बांध के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि कार्यस्थल के निकट सड़क निर्माण एवं खनन गतिविधियों के कारण कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रश्मि सिन्हा एवं खनन विभाग की टीम ने स्थल का तत्काल निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुरक्षा कार्य आरंभ करवा दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जा रही है, ताकि बाढ़ की स्थिति में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. प्रशासन सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर आवश्यक कदम उठा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है