27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बड़हरा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पंजियों का अद्यतन समय पर सुनिश्चित किया जाए और लंबित मामलों का यथाशीघ्र निपटारा किया जाये.

आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बड़हरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय की विभिन्न संचिकाओं, जैसे अनुक्रमणिका पंजी, आगत-निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी एवं लोक शिकायत परिवाद पंजी की गहन जांच की. इसके अतिरिक्त उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया तथा विभिन्न सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पंजियों का अद्यतन समय पर सुनिश्चित किया जाए और लंबित मामलों का यथाशीघ्र निपटारा किया जाये. इसके पश्चात उन्होंने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अनुक्रमणिका पंजी एवं आगत-निर्गत पंजी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित परिमार्जन, जमाबंदी एवं अतिक्रमणवाद से संबंधित सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, निदेशक एनईपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरा, अंचलाधिकारी बड़हरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. थाने में जनता दरबार का आयोजन संदेश. संदेश थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संदेश अंचलाधिकारी अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार दोनों की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. जनता दरबार में भूमि विवाद संबंधित नौ मामले आया हुआ था. जिसका अंचलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा सुनवाई किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पांच मामलों को सुलझाकर आपसी विवादों को समाप्त करा दिया. इस संबंध में अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित नव मामले आया हुआ था. जिसमें सुनवाई के दौरान पांच मामलों का आपसी सहमति से सुलझाकर दोनों पक्षों के बीच आपसी तनाव को समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel