22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पनवारी कॉलेज के प्रागंण में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

मेहंदी सहित करायी गयीं कई प्रतियोगिताएं

आरा/तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्री त्रिदंडी स्वामी मानस काॅलेज पनवारी के सभागार में पवित्र सावन मास के प्राकृतिक एवं आध्यामित्क सौंदर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. स्नातक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.

महोत्सव का विधिवत शुभारंभ श्री त्रिदंडी स्वामी मानस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानिधि सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस मौके पर उन्होंने सबको पवित्र सावन मास एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव में भाग ले रहे सभी -कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की खूब प्रशंसा की. प्राचार्य डॉ दयानिधि सिंह ने कहा कि बहुत थोड़े समय में ही इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है. इस महोत्सव में प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है. पनवारी महाविद्यालय परिवार सदैव अपनी लोक-कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत रहता है. कार्यक्रम का मंच-संचालन कुमकुम कुमारी ने किया. अपने सुमधुर गायन से सुमन कुमारी, अमृता कुमारी, आदि ने भगवान शिव के भक्तिपूर्ण भजनों, कांवरिया गीत, कजरी और अन्य बरसाती लोकगीतों के द्वारा सभी को भावविभोर होकर झूमने पर मजबूर कर दिया. दूसरी ओर सलोनी कुमारी ,प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी ,काजल ने नृत्य प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में रोहणी कुमारी, अमृता कुमारी, मरियम , अंजनी कुमारी, चांदनी कुमारी ने अपना जलवा बिखेर शिक्षकों को निर्णय के लिए मजबूर किया. वहीं डॉ माया, डॉ प्रतिमा, डॉ सुधा, डॉ बबिता ने कजरी, झूमर आदि पारंपरिक लोकनृत्य के द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. उनके साथ ही साथ अंकित राज व आदित्य राज आदि की नृत्य प्रस्तुतियां भी अत्यंत सराहनीय रहा. उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकगणों डॉ बबन चौबे, डॉ अजय सिंह , डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ गुप्तेश्वर सिंह, डॉ आशा सिंह, डॉ माया, डॉ शिवाजी सिंह सहित अन्य की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel