25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के करेंट से पिता की मौत, बेटी घायल

बेहतर इलाज के लिए पुत्री आरा रेफर

संदेश.

थाना क्षेत्र के चिल्होस बंगला पर विद्युत तार की चपेट में आने से जहां पिता की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयी, जिसको प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज कराने को लेकर आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार चिल्होस बंगला निवासी सुरेंद्र चौधरी (45) और उनकी चौथी बेटी मुस्कान कुमारी (18) वर्ष अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे.

मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे निर्माणाधीन मकान का सामान लाने के लिए बाहर निकले, जो बिजली के पोल की चपेट में आ गये, जिसमें करेंट आ रहा था. जिससे सुरेंद्र चौधरी पोल में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिये. पिता को अचानक गिरते देख बेटी मुस्कान पिता को पकड़कर हटाने गयी, जिसके कारण बेटी मुस्कान भी करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया. सुरेंद्र चौधरी की चार बेटियां तथा दो बेटा है. चार बेटियों में सबसे बड़ी बेटी शोभा कुमारी तथा किरण कुमारी की शादी हो गयी है. वहीं तीसरा गुड़ीया कुमारी है. जबकि चौथी बेटी मुस्कान कुमारी घायल है. वहीं दो बेटा भी है. सुरेंद्र चौधरी की पत्नी दुर्गावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सुरेंद्र चौधरी परिवार का पालन-पोषण मजदूरी कर किया करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel