कोईलवर.
कोईलवर प्रखंड की चंदा पंचायत के किसान अपने ही जमा पैसे की निकासी को लेकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. चंदा पैक्स में किसानों के जमा पैसे अब लाख मिन्नतों के बाद भी उन्हें नहीं मिल रहे हैं. इसे लेकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में किसानों के जमा राशि के गबन का आरोप लगाया गया है. पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा पैक्स अधिकोष में जमा राशि में वित्तीय गड़बड़ी की गयी है. उन्होंने बताया कि डेढ़ दर्जन किसान चंदा पैक्स के कोऑपरेटिव बैंक के सीएसपी में जमा राशि का प्रमाण पासबुक लेकर उनके पास पहुंचे, जो अपने खाते में जमा राशि धान की रोपनी के लिए निकालना चाहते थे, लेकिन उनके खाते में जमा राशि उपलब्ध नहीं थी. इधर इस मामले को लेकर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कोईलवर शाखा से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि वर्तमान समय में चंदा पैक्स के अधिकोष में मात्र चार हजार नौ सौ रुपये है. इसकी जानकारी किसानों और पैक्स अध्यक्ष द्वारा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड अंकेक्षण पदाधिकारी, कोईलवर को दिया गया है. अधिकारियों को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि जिन 18 किसानों का पैक्स अधिकोष में पैसा जमा है, वह साढ़े 15 लाख रुपये से अधिक है, जिनमें अखिलेश राम के तीन लाख रुपये से अधिक, उषा देवी का 1.73 लाख, राजेश राम का 1.50 लाख, विनोद सिंह का 1.50 लाख समेत अन्य किसान है. इधर किसानों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष और पैक्स प्रबंधक की मिली भगत से राशि के गबन का आरोप लगाया है, जिसकी जांच अधिकारियों से करवाने की मांग की है.पैक्स में नन बैंकिंग में जमा पैसे को लेकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत मिली है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा चंदा पैक्स के अधिकोष में जमा लगभग 22 लाख रुपये में 10 लाख रुपये ऋण के रूप में किसानों को वितरण किये जाने प्रमाण दिया गया है. बची हुई जमा राशि का मिलान नहीं हो रहा है. इसका प्रमाण देने की बात कही जा रही है. जिसकी जांच की जा रही है. अल्पना कुमारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कोईलवर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है