आरा.
जिलाधिकारी तनय सुलतानिया की उपस्थिति में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, भोजपुर के माध्यम से एक पांच वर्षीया बालिका को दत्तक ग्रहण नियमावली 2022 के अंतर्गत कानूनी रूप से गोद दिया गया. यह बालिका पूर्व में संस्थान में आवासित थी. दत्तक ग्रहण की यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण की वेबसाइट पर आवेदन देकर दंपती द्वारा विधिवत पूरी की गयी. सभी आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत बच्ची को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के तहत उसके नये परिवार को सौंपा गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की परित्यक्त एवं बेसहारा बालिकाओं को सुरक्षित आश्रय, पोषण तथा कानूनी दत्तक ग्रहण की सुविधा प्रदान की जाये है. यह संस्था बाल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. इस अवसर पर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दत्तकग्राही परिजनों को उचित परामर्श, देखभाल और संरक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह कदम एक अनमोल जीवन को स्नेह, सुरक्षा और स्थायित्व देने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है. इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, संस्थान के कर्मचारीगण एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है