आरा.
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबाॅल दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय महाराजा महाविद्यालय के खेल मैदान पर एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता करायी गयी. इसका उद्घाटन डॉ संजय कुमार सिंह प्रो जगजीवन काॅलेज आरा, दानिश हयात खान उपाध्यक्ष हैंडबॉ संघ बिहार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मैच महिला वर्ग में पटना बनाम भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने भोजपुर को 11-2 से पराजित किया. वहीं, पुरुष वर्ग में भोजपुर बनाम पटना के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने भोजपुर को 18-17 से पराजित कर कप पर कब्जा किया. दोनों ही वर्गों में पटना की टीम विजेता हुई. सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रयास एक कौशिश बदलाव का फाउंडेशन द्वारा कप और मेडल दिया गया. इस मौके पर नीरज कुमार सिंह, कुमार मंगलम, रजनीश पांडेय, उत्सव, मृत्युंजय, रत्न, सुग्रीव, सुजित, अंकित मिश्रा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है