आरा.
कोईलवर थाना पुलिस ने बड़े भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया है. कोईलवर थाना पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी लालू चौहान के घर इश्तेहार चिपकाया. इसके बावजूद आरोपित द्वारा कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करने पर पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की करवाई करेगी. बता दें कि 15 अगस्त 2023 की शाम कुल्हड़िया गांव में शिवनंदन नोनिया के पुत्र रवि कुमार चौहान को छत से धक्का दे दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक की पत्नी सोनी देवी द्वारा अपने देवर लालू चौहान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और उसी समय से वह फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है