आरा/कोईलवर.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार नेवी मर्चेंट जवान को रौंद दिया. हादसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने इंग्लिशपुर गांव के स्थित घटनास्थल पर डिवाइडर बनाने एवं मुआवजे की मांग को लेकर जवान के शव को सड़क के बीच रख एवं बांस-बल्लो से घेर सड़क जाम कर दिया. जाम के दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा आगजानी भी की गयी. उनके द्वारा करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सूचना पाकर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, बबुरा थानध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. तब जाकर परिचालन शुरू हो सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक जवान बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी बलेश्वर सिंह का 37 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ प्रमोद कुमार सिंह है. वह मर्चेंट नेवी में जवान था. वर्तमान में वह महाराष्ट्र के मुंबई में पोस्टेड था. कुछ माह पूर्व ही गल्फ कंट्री कतर कार्यरत हुआ था. इधर, मृतक के चचेरे भाई आशीष कुमार बताया कि उनकी पत्नी अपने बच्चे को मायके में ही थी और रविवार को उनके साला विक्की सिंह के बेटे का बरहिया था.जिसको लेकर रविवार को वह इंग्लिशपुर गांव से बाइक द्वारा अपने ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव गए हुए थे.सोमवार की दोपहर जब वह बाइक से वापस अपने गांव इंग्लिशपुर लौट रहे थे.जैसे ही वह अपने गांव इंग्लिशपुर के पास पहुंचे. तभी बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करने के दौरान उन्हें कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे.दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई आशीष कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि इंग्लिशपुर गांव से होकर सैकड़ों बालू लदे ट्रक गुजरती है और ऐसी घटनाएं बराबर घटती रहती है. इसे लेकर वहां डिवाइडर बनाया जाये. ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी अंकित सिंह व दो पुत्री शिनु एवं प्रिंसी है. घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां मीना देवी,पत्नी अनीता सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है