आरा.
चरपोखरी थाना पुलिस ने आभूषण दुकानदार से लूटकांड मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज सिंह कॉलोनी के पास से सोमवार की शाम की. गिरफ्तार आरोपितों में टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज सिंह कॉलोनी निवासी छोटू सिंह एवं गोलू सिंह है. पुलिस के अनुसार दोनों कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. बता दें कि 13 जून की दोपहर संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र सह आभूषण दुकानदार प्रीतम कुमार अपनी दुकान के लिए होलसेल में सोना-चांदी का जेवर लाने के लिये गये थे. लौटने के क्रम में जब प्रीतम कुमार सेमरांव गांव स्थित स्कूल के पास पहुंचे, तभी दो बाइकों पर सवार चार अपराधी आये और उनके बैग में रहे 30 ग्राम सोना एवं ढाई लाख रुपये नकद लूट लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा चरपोखरी थाने में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिसिया जांच एवं अनुसंधान के क्रम में दोनों का नाम आया था. इस कांड में पुलिस ने पूर्व में भी दो आरोपितों को जेल भेज चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है