आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर रविवार की सुबह इ-रिक्शा ने प्राइवेट अमीन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक इ-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव बाल टोला निवासी स्व. बुधन राम के 60 वर्षीय पुत्र ललन राम है. वह पेशे से प्राइवेट अमीन थे. इधर, मृतक के बेटे बाबूधन प्रसाद ने बताया कि रविवार की सुबह वह पैदल घर से सिकरौल गांव जमीन मापी करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान फतेहपुर बाजार पर पीछे से आ रही इ-रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए फतेहपुर बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. तभी निजी क्लिनिक के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व एक भाई में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी शीला देवी, तीन पुत्री रेणु देवी, पिंकी देवी, आरती कुमारी व तीन पुत्र बाबूधन प्रसाद, राजीव रंजन एवं विकास कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उनकी पत्नी शीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है