28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत की कुंडी से लटका मिला नवविवाहिता का शव, सनसनी

परिजन कह रहे खुदकुशी करने की बात, पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ले में गुरुवार की सुबह छत के कुंडी से लटका एक नवविवाहिता का शव मिला. मृतका के गले पर अर्ध चंद्राकार गोल निशान एवं जीभ दांतों के बीच फंसी हुई पायी गयी. परिजन द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है.

घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ला वार्ड नंबर-29 निवासी विकास कुमार की 19 वर्षीया पत्नी बबली देवी है.उधर, सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आसपास के लोगों से जानकारी ली. इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया.

सूचना पाकर एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके से कई साक्ष्य को एकत्रित की. मृतका के पैर के पास छोटा गैस सिंलिडर खड़ा पाया गया है, जिसके कारण संभावना जतायी जा रही है कि मृतका ने अपने गले में दुपट्टे बांध उसी सिलिंडर पर चढ़कर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इधर, कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी मृतका की मां प्रमिला देवी ने बताया कि उसका कुछ वर्षों से अपने फुफेरे भाई से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर उन्होंने अपनी बेटी को कई बार समझाया, लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी. बल्कि वह उन्हें बराबर धमकी देती थी कि मैं तुम लोगों को फंसा दूंगी. पिछले वर्ष जुलाई माह में अपने फुफेरे भाई विकास के साथ भाग कर शादी कर ली. उसी समय से दोनों परिवारों के बीच कोई बातचीत नहीं थी. गुरुवार की सुबह अहिरपुरवा के स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है. सूचना पाकर वह अहिरपुरवा पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी छत के कुंडी से गले में दुपट्टा बांधकर लटकी हुई है. उसी घर में किरायेदार विकास कुमार ने बताया कि वह बर्फ का गोला बेचने का काम करता है. वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दूसरे घर में रहता है. कभी रात में इस घर में भी सो जाता था. उसने बताया कि उसके कमरे का दरवाजा 24 घंटा बंद रहता था. वह बराबर फोन पर व्यस्त रहती थी. गुरुवार की सुबह जब मेरी बच्ची सोकर उठी और जाकर उसके कमरे का दरवाजा को धक्का दिया, तो दरवाजा खुला था. जैसे ही दरवाजा खुला, तो उसने देखा कि वह लटकी है. तभी उसने जाकर उससे कहा कि पापा आंटी लटकी हुई हैं, जिसके बाद वह वहां आया और उसने इसकी जानकारी मकान मालिक सुदामा राय को दी. जिसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीता देवी की उसके फुफेरे भाई विकास कुमार से करीब तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. हालांकि बबीता देवी के परिवार वाले राजी नहीं थे. जिसके कारण उसने बीते वर्ष जुलाई माह में विकास कुमार के साथ भागकर दिल्ली में शादी कर ली. उन्होंने करीब डेढ़ माह पूर्व अहीरपुरवा मुहल्ले में किराये का घर लिया था. इसके बाद वहां 15 दिन रहने के बाद दोनों बेंगलुरु चले गये. बेंगलुरु में चार दिन बीत जाने के बाद उसके पति विकास कुमार द्वारा उसे अकेले ही ट्रेन पर सवार कर वापस आरा भेज दिया गया था. बुधवार की शाम फोन पर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने गले में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि उसने फांसी क्यों लगायी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.वहीं मृतका के द्वारा मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टा खेलाने का भी काम किया जाता था. बताया जाता है की मृतका अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थी.उसके परिवार में प्रमिला देवी व एक भाई कार्तिक एवं एक बहन रिया कुमारी है. मृतका के बड़े भाई गणेश की वर्ष 2020 में हत्या कर कुल्हड़िया रेलवे ट्रैक के पास शव को फेंक दिया गया था. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel