आरा.
चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव में रविवार की शाम करेंट की चपेट में आने से दर्जी की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं परिजन द्वारा खेत मालिक पर ही करेंट से मारकर उसके शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के बरेथ गांव वार्ड नंबर 13 निवासी तालकेश्वर सिंह का 28 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह है, जो दर्जी का काम करता था एवं नोएडा सेक्टर 88 में स्थित प्राइवेट कंपनी में था. इधर मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि वह 14 जुलाई को नोएडा से वापस गांव लौटा था और 28 जुलाई को वह नोएडा जाने वाला था. रविवार की शाम वह गांव के ही बालेश्वर महतो के खेत की ओर घूमने गया था, जहां बालेश्वर महतो द्वारा अपने खेत के चारों तरफ इलेक्ट्रिक जाल लगाया गया था. घूमने के दौरान वह उसी जाल से स्पर्श कर गया और करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद बालेश्वर महतो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था.कुएं से मिला शवजब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो और बालेश्वर महतो के खेत में पहुंचे, तो वहां जालियों पर मिट्टी लगा हुआ था. जिसके बाद वे लोग बालेश्वर महतो के घर पहुंचे और उससे पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना बालेश्वर महतो के घर पहुंची. तब जाकर उसने बताया कि उसका शव कुएं में फेंका हुआ है, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को कुएं से बाहर निकल गया. जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने गांव के ही बालेश्वर महतो पर अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने भाई को करेंट लगाकर मारने व उसके शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. हालांकि उसने अपने भाई के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से इनकार किया है. वहीं चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता तालकेश्वर सिंह के द्वारा बालेश्वर महतो सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बालेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां रीता देवी,पत्नी गुड़िया कुमारी व दो पुत्र रोशन,छोटू एवं एक पुत्री रोशनी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां रीता देवी,पत्नी गुड़िया कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है