आरा.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में रविवार की देर शाम जमीन के विवाद में अधेड़ को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गोली से जख्मी विनोद कुमार पांडेय के द्वारा अपने गांव के ही निवासी स्व.महेंद्र पांडेय के तीन पुत्र सुधीर पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय उर्फ धीरज पांडेय, प्रमोद पांडेय उर्फ छोटक पांडेय, उसी गांव के राम अवधेश पांडेय के पुत्र सहेंद्र पांडेय एवं सहार थाना क्षेत्र के अनिल राय के पुत्र मनु राय उर्फ भीम को नामजद बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी ज्योतिषी विनोद कुमार पांडेय द्वारा बताया गया है कि सभी नामजद आरोपितों द्वारा उन्हें जमीन खरीदने के लिए पैसा दिया गया था, जांच में पता चला कि उक्त जमीन का खाता लॉक है, जिससे उस जमीन की रजिस्ट्री करने में उनके द्वारा देरी की जा रही है. यह बात उन्हें कई बार उनके द्वारा बता भी दी गयी थी और बिक्री करने वाली जमीन का एग्रीमेंट भी कर दिया गया था. इसी विवाद को लेकर रविवार की शाम जब वह आरा स्थित घर से अपने बेटे को लेकर गांव चासी जा रहे थे. जैसे ही वह अपने गांव स्थित घर के पास पहुंचे, तो वहां पहले से सभी नामजद आरोपित घात लगाकर बैठे हुए थे और उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर अचानक हमला कर दिया. हमले के दौरान सुधीर पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय ने अपने हाथ में रहे पिस्टल से उनके पेट में गोली मार दी. जबकि धर्मेंद्र पांडेय उर्फ धीरज पांडेय एवं मुनी राय के द्वारा उन पर गोली चलायी गयी, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी, जिसके बाद सहेंद्र पांडेय ने धारदार हथियार एवं चाकू से उनके सर पर अंधाधुंध मारने लगा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद जब वह चिल्लाने लगे, तो उनकी आवाज सुनकर सभी ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े. तभी सभी आरोपित दौड़ कर वहां से भाग गये, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है