आरा.
करनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव वार्ड नंबर-9 निवासी धर्मराज पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कालीचरन पासवान है. वह भवन निर्माण में प्रयुक्त मिक्सर मशीन चलाने का काम करता था. इधर, मृतक के भाई सुनील पासवान ने बताया कि वह एवं उसका भाई कालीचरण पासवान करनामेपुर गांव में निर्माणाधीन मकान का ढलाई चल रहा था, जिसको लेकर उसका भाई मिक्सर मशीन चला रहा था. उसी दौरान बिजली का तार मिक्सर मशीन के चक्का में फंस गया. जब वह नीचे उतरा, तभी उसका शरीर तार में स्पर्श कर गया, जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाइयों में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां बेबी देवी व पांच भाई विकास पासवान, सुनील पासवान, सुशील पासवान, विश्वजीत पासवान एवं छोटेलाल पासवान है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां बेबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है