आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मुहल्ले में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने भोजपुरी सिने स्टार व गायक पवन सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने 16 लाख रुपये के जेवर, नकदी समेत 30 कारतूस चुरा ले गये. इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह गृहस्वामी को लगी. बताया जाता है कि मारुति नगर मुहल्ले में स्थित मकान में पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के सास-ससुर रहते हैं. रानू सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे वह खाना खाकर घर में सो गयी. इसके बाद ही चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चुरा ले गये. हालांकि घर में रखी लाइसेंसी राइफल चोर नहीं ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद चोर अंदर से रूम की कुंडी लगाकर भाग निकले थे. घटना की भनक किसी को लग नहीं पायी. मंगलवार की सुबह गृहस्वामिनी को इसकी जानकारी हुई तथा तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में नगर थाना में भुक्तभोगी द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चोरी की घटना की जांच के लिए यातायात डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ सदर वन मनोज कुमार सुधांशु मारुति नगर पहुंचे. उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच की. उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना मुश्किल है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही इस कांड का खुलासा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है