आरा
. श्रावणी मेला के दौरान दानापुर मंडल के फतुहा, करौटा एवं अथमलगोला स्टेशनों पर बक्सर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन का 15 जुलाई से 10 जुलाई तक दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. उक्त बातें मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 18183 टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस 17:14/17:16 बजे अथमलगोला एवं 17:38/17:40 बजे करौटा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी, तो वहीं गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-आरा-टाटा एक्सप्रेस 06:55/06:57 बजे करौटा स्टेशन एवं 07:09/07:11 बजे अथमलगोला पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है