आरा/तरारी.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बनास नदी पुल के समीप मंगलवार की रात बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दूल्हे के भाई समेत तीन को रौंद दिया. हादसे में दूल्हे के भाई की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, जख्मी दूल्हे के ममेरे भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव निवासी गणेश राम का 25 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार है. वह राजस्थान स्थित कंपनी में काम करता था. इधर मृतक के पिता गणेश राम ने बताया कि मंगलवार की रात उनके मंझले बेटे अमरजीत की बारात सहार थाना क्षेत्र के छोटकी खरांव गांव जा रही थी, जिसमें वह अपने ममेरे भाई राजेश कुमार एवं रंगलाल राम के साथ बाइक द्वारा बारात जा रहा था. इसी क्रम में वह बाइक से आगे था. जबकि हमलोग गाड़ी से पीछे थे. जैसे ही उसकी बाइक बनास पुल के समीप पहुंची. तभी बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीनों को रौंद दिया. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उसके ममेरे भाई राजेश कुमार एवं रंगलाल राम का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी वर्ष 2021 में मई महीने में हुई थी. उसके परिवार में मां माना देवी, पत्नी आरती देवी एवं एक पुत्री परी कुमारी है. एक तरफ उसके घर के सभी सदस्य भाई की बारात को लेकर खुशियां मना रहे थे, तभी इस दुखद घटना से मातमी सन्नाटा पसर गया. छोटे भाई की दरवाजे बारात लगने से पहले ही घर से उसके बड़े भाई की अर्थी उठ गयी. घटना के बाद मृतक की मां माना देवी, पत्नी आरती एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है