आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के कृष्णब्रह्म बाजार के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार दादी-पोती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये. घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव निवासी बबन सिंह की 60 वर्षीया पत्नी दरबी देवी, 18 वर्षीया पोती मुनी कुमारी एवं उसी गांव के निवासी सुभाष पंडित की 45 वर्षीया पत्नी कलावती देवी शामिल हैं. इधर, मुनी कुमारी की मां ने बताया कि उनकी सास दरबी देवी, उनकी बेटी मुनी कुमारी एवं पड़ोसी कलावती देवी ऑटो रिजर्व कर अपने गांव से बक्सर गंगा घाट स्नान करने गयी थीं. स्नान करने के बाद जब वे तीनों ऑटो से वापस लौट रही थीं. उसी दौरान कृष्णब्रह्म बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये. हादसे में कलावती देवी एवं मुनी कुमारी को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं मुनी कुमारी का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है