आरा.
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में जमीन के विवाद में एक अधेड़ को पहले धारदार हथियार से मार गया. उसके बाद उन्हें गोली मार दी गयी. अधेड़ को पेट में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लगाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार अधेड़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी स्व. राम पूजन पांडेय के 55 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार पांडेय हैं. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति में करीब 10 वर्ष से अपना मकान बना कर रह रहे हैं. वह पेशे से ज्योतिषी हैं. इधर, विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि 15 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही पिंटू कुमार पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय एवं शैलेंद्र कुमार पांडेय से विवाद चल रहा है. रविवार की देर शाम जब अपने घर बाजार समिति से गांव जा रहे थे और जैसे ही गांव में अपने घर के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे तीनों लोग धारदार हथियार से पहले उनके सिर पर मारा. इसके बाद उनके पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी विनोद कुमार पांडेय ने गांव के ही पिंटू कुमार पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय एवं शैलेंद्र पांडेय पर पूर्व के जमीन विवाद को लेकर धारदार हथियार से एवं गोली मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी को गोली पेट में लगी थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है