आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई को लेकर एक पिकअप चालक को गोली मार दी. चालक को गोली दाहिने साइड कंधे पर लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव वार्ड नंबर-13 निवासी स्व.राजनाथ यादव का 37 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव है. वहीं इलाज कर रहे डॉ सूर्यकांत निराला ने बताया कि जख्मी चालक को गोली दाहिने साइड कंधे पर लगी थी. गोली लगने के कारण उसका लंग्स डैमेज हो गया था, गोली छाती में आकर फंस गयी थी. ऑपरेशन पर बुलेट को निकाल दिया गया है. उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्थिर है. हालांकि उसे 72 घंटे तक निगरानी में रखा जायेगा. इधर, गर्जन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन ममता कुमारी की शादी सवा महीना पहले संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में की थी. मंगलवार की शाम वह पिकअप चालक सुनील कुमार यादव और उसके भाई नर्सिंग सिंह के साथ गोदरेज, ट्रंक एवं सोफा सहित अन्य गवना का सामान पहुंचाने के लिए वह अपनी बहन के ससुराल गये थे. मंगलवार की देर रात जब वे लोग वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बेलाउर बंगला के समीप चार-पांच की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने उनकी पिकअप को रोकने के लिए कहा. जब उन्होंने नहीं रोका, तो उन लोगों ने पिकअप चालक सुनील कुमार यादव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, पिकअप का शीशा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. किसी तरह के लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागे. इसके बाद डायल- 112 नंबर के पुलिस वाहन के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए महावीर टोला स्थित एक अस्पताल में लाया गया. वहीं दूसरी तरफ गर्जन ठाकुर ने छिनतई को लेकर उन लोगों का गाड़ी रुकवाने और नहीं रोकने पर चालक को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है