बिहिया.
आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के पास जियो पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. घटना में कार सवार पति-पत्नी व पुत्र तीनों जख्मी हो गये. घटना में जख्मी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी कार चालक धीरज कुमार व उनकी पत्नी पूनम देवी तथा 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज केलिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जख्मी धीरज कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा की गाड़ी चलाते हैं. सोमवार को वे अपनी पत्नी व पुत्र के साथ बक्सर में रहनेवाले अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए कार से जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें तीनों लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर हाइवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है