27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से घायल

नासरीगंज-सकड्डी पथ पर फुलाड़ी गांव के समीप हुई घटना

संदेश.

थाना क्षेत्र के फुलाडी गांव के पास नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर बुधवार की सुबह साइकिल से विद्यालय जा रहे छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं साइकिल के परखचे निकल गया. घायल छात्र को ग्रामीणों ने इलाज कराने को लेकर रेफरल अस्पताल संदेश में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज कराने को लेकर रेफर कर दिया.

इलाज कराने के लिए परिजन बिहटा अस्पताल में भर्ती कराये. ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में कर लिया. घायल फुलाड़ी निवासी शिवजी सिंह का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है, जो गांव के ही मध्य विद्यालय का छात्र है. सत्यम बुधवार की सुबह घर लगभग 8:30 बजे विद्यालय जाने के लिए अपनी साइकिल से निकला था. ज्योही नीलकंठ बाबा के मंदिर सामने नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर चढ़ा था कि तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सत्यम कुमार के साइकिल पर चढ़ गया, जिससे सत्यम का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग इलाज के लिए रेफरल अस्पताल संदेश में पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया. घायल छात्र सत्यम कुमार की खबर सुनते ही बहुत से गुस्साये ग्रामीणों ने जुटकर नासरीगंज-सकड्डी सड़क को मुआवजे की मांग में इलाज का पूरा खर्च देने की मांग करने लगे. जाम सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक रहा. जाम की सूचना पाकर बीडीओ चंदन कुमार के साथ थाने में तैनात स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, अजीमाबाद थाने के दारोगा महेंद्र कुमार तथा सहार से पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल पहुंचे थे. बीडीओ चंदन कुमार के द्वारा परिवार को नियमानुसार मुआवजे दिलवाने की बात कही गयी, लेकिन काफी देर तक बात बनते नहीं देखकर थानाध्यक्ष आरा से वापस लौटकर जाम स्थल पर ज्योही पहुंचे ग्रामीणों से काफी तीखी बहस हुई. बीडीओ तथा थानाध्यक्ष काफी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किये. वाहन मालिक से भी बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रयास कई बार असफल हो गया. अंत में पुलिस को लाठी-डंडे का प्रयोग कर पहले तो ट्रक चालक को उठाकर थाना पहुंचाया फिर परिचालन को बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel