आरा.
जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में सोमवार की सुबह बहू की विदाई के विवाद में सास पर फायरिंग कर दी गयी. इस दौरान छर्रा लगने से महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल महिला को दाहिने कंधे से पंजरी तक एवं दाहिने हाथ पर कई जगहों पर छर्रा लगा है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार घायल महिला संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव वार्ड नंबर-5 निवासी भगवान साह की 45 वर्षीया पत्नी मनोरमा देवी है. वह आशा कार्यकर्ता है. इधर, मनोरमा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव के ही एक महिला के साथ गांव में घूमने के लिए निकली थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और उस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान वह घायल हो गयी. जबकि घायल आशा कर्मी मनोरमा देवी के बेटे संपूर्ण देव ने बताया उसकी शादी वर्ष, 2023 में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुर द्वारा बराबर कहा जाता था कि मेरी बेटी मायके में ही रहेगी. आपके हिसाब से नहीं चलेगी. इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच विवाद चल रहा है. उसने बताया कि दशहरा के समय वह अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल शिवपुर गया था. तभी उसके ससुर द्वारा पुलिस को बुलाकर उसकी बेइज्जती की गयी थी. डिप्रेशन में आकर उसने अपना सिर भी फाड़ दिया था. इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर वापस अपने घर चला आया था, लेकिन बराबर उन लोगों के द्वारा उन्हें भला बुरा कहा जाता है. इसे लेकर उसने ससुराल वालों पर ही अपनी मां पर पर फायरिंग करने की आशंका जतायी है. वहीं संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसकी बहू से पूछताछ की गई तो उसने बताएं कि उसके मायके में मां-बाप से ही विवाद चल रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है