आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज स्थित ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर एक बाइक सवार युवक को पीछे से गोली मार दी. जख्मी युवक को बाएं साइड कमर के निचले हिस्से में गोली मारी गयी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जख्मी नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी मुन्ना यादव का 22 वर्षीय पुत्र अनीष कुमार है. इधर अनीष कुमार ने बताया कि बीते वर्ष दुर्गा पूजा के समय गाना बजाने के विवाद को लेकर तरारी गांव निवासी आयुष कुमार से झगड़ा हुआ था. उसी समय से उक्त युवक से विवाद चला आ रहा है. रविवार की शाम वह बाइक से बाजार से घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह पावरगंज स्थित ओवरब्रिज के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आयुष कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से आया और उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी ने आयुष कुमार पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उक्त आरोपित वर्तमान में गोढ़ना रोड में रहता है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है