23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 16 लाख रुपये आंका गयाबक्सर-पटना मार्ग पर गीधा थाना के कायमनगर ओवरब्रिज के समीप उत्पाद विभाग को मिली उपलब्धि

आरा.

जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से 12 चक्का टाटा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रही है. सहायक आयुक्त मद्य निषेध द्वारा निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

बक्सर-पटना एनएच-922 पर कायमनगर ओवरब्रिज के पास, (थाना के गीधा, जिला-भोजपुर) में एक 12 चक्का टाटा ट्रक को पकड़ा. जांच करने पर ट्रक के डाला से भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर बरामद की गयी. ट्रक वाहन का निबंधन यूपी का पाया गया. टीम ने मौके से वाहन चालक पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत हल्दी छपरा गांव निवासी पारस राय के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त वाहन से 8 पीएम, रॉयल स्टैग,आफ्टर डार्क मैजिक मोमेंट विदेशी शराब व बीयर मिलाकर कुल 115 कार्टून में 1287.600 लीटर जब्त किया गया. जब्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना में ले जाया जा रहा था. छापेमारी दल में निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव एवं सहायक अवर निरीक्षक के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel