22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरीय शिक्षक पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते से पैसा निकालने का आरोप

दो लाख 64 हजार रुपये की निकासी को लेकर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

सहार.

प्लस टू उच्च विद्यालय एकवारी के एचएम ने वरीय शिक्षक पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी खाते से दो लाख 64 हजार रुपये की निकासी करने की प्राथमिकी सहार थाने में दर्ज करायी है. हालांकि वरीय शिक्षक मोहन राम ने एचएम पर पांच लाख रुपये निकासी के आरोप लगाया है.

इसको लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया तथा दोनों पक्षों से कागजात सहित बुधवार को उपस्थित होने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय एकवारी के खाता का संचालन विद्यालय के एचएम मधुबाला कुमारी और वरीय शिक्षक मोहन राम के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालन किया जाता है, जहां एकवारी हाइ स्कूल के एचएम मधुबाला कुमारी के आवेदन पर सहार थाने में चेक के माध्यम से दो लाग 64 हजार रुपये वरीय शिक्षक के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी और संयुक्त खाता संचालक वरीय शिक्षक मोहन राम ने बताया कि एचएम द्वारा हमारे हस्ताक्षर से भी पांच लाख रुपये की निकासी की गयी है. मैं फर्जी निकासी नहीं किया हूं. पैसा निकासी कर मैंने विद्यालय के सामान, मारकर, चौक, और अन्य सामग्री लाया और खर्च किया हूं. मेरे पास खर्च का सारा वाउचर उपलब्ध है. वहीं, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी कर पैसा निकासी की एफआइआर एकवारी विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध दर्ज की गयी है. फर्जी निकासी के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने एचएम और वरीय शिक्षक को कागजात के साथ बुधवार को उपस्थित होने का निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जायेगी जो दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel