जगदीशपुर. विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के चकवा पंचायत में विधायक निधि से नवनिर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. सामुदायिक भवन, पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया. चकवा पंचायत के शिवराजी टोला ग्राम में 1409000 रुपये के लागत से शिवराजी टोला से नहर पुल तक पीसीसी सड़क निर्माण, दीघा ग्राम में 941000 रुपये के लागत से बने सामुदायिक भवन एवं 1038000 रुपये के लागत से बने जर्नादन सिंह के घर से हरेन्द्र सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. सड़क एवं सामुदायिक भवन निर्माण से चकवा पंचायत की जनता में काफी खुशी देखी गयी. ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री राम विशुन सिंह लोहिया का काफी प्रशंसा किया गया. उत्साहित ग्रामीणों ने विधायक को अंग बस्त्र, फूल माला से भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में देवसुन्दर सिंह विधायक प्रतिनिधि, अजय यादव, मुनजी सिंह, भोला खान प्रखंड अध्यक्ष, सुनील शर्मा, बच्चू सिंह, मैनेजर सिंह, प्रमोद सिंह, सोनू कुमार, दिनेश सिंह पैक्स अध्यक्ष, सुरेश सिंह, मनेजर सिंह, सत्येंद्र पासवान, राजेश्वर पासवान, अमरेंद्र प्रताप, रंगलाल सिंह, हरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी