आरा.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम शुक्रवार को बड़हरा मंडल के बड़हरा में हुआ. अध्यक्षता बड़हरा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय ने की. बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक सह ने कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार 2025 चुनाव में बड़हरा सहित सभी सीटों पर एनडीए का प्रचंड जीत होगा. मैं बड़हरा विधानसभा से सात बार विधायक बना, लेकिन मैं अभी भी सादे रूप में रहता हूं. यहां लोग फटही पहन कर आते हैं और पीतांबर पहन कर निकल जाते हैं. मैं हमेशा बड़हरा की जनता के सामने झुकता हूं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बड़हरा में विकास नहीं हुआ हैं. मैं बताना चाहता हूं. आरा से सरैंया, आरा से बड़हरा, आरा से सलेमपुर सहित आरा से अपने-अपने गांव में पहुंचने में कितना समय लगता है. आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद सभी गांव मुख्य सड़कों से जुड़ गये हैं. बिजली भरपूर रहती है. बड़हरा विधायक ने जोर देते हुए कहा कि बड़हरा में एक से एक लोग अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन बड़हरा बिकने वाला जगह नहीं है, बल्कि मर्दांनगी दिखाने वाला जगह है. उन्होंने कहा कि मैं सात बार से बड़हरा का विधायक हूं और मैं सिर्फ जनता की सेवा करने के लिए विधायक बनता हूं, लूटने के लिए नहीं. भारतीय जनता पार्टी जिसको सिंबल देगी वह चुनाव लड़ेगा. कार्यक्रम में बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, विधानसभा संयोजक संजय तिवारी, विधानसभा पालक धीरज सिंह, मंडल प्रभारी रणजीत गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह संटु, रामाकांत सिंह, मनोरंजन तिवारी, रामायण सिंह, अभय सिंह, उज्ज्वल सिंह, पप्पू सिंह, संदीप सिंह, रामबाबु पांडेय सहित सक्रिय कार्यकर्ता सभी बूथों के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है