24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुट ओवरब्रिज का निर्माण जुलाई तक होगा पूरा : सांसद

सांसद सुदामा प्रसाद ने किया फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य और आरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

आरा.

स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने बुधवार को आरा रेलवे जंक्शन और पूर्वी गुमटी पर फुटओवर ब्रिज का पुनः शुरू हुये निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सबसे पहले सांसद सुदामा प्रसाद फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य स्थल पूर्वी गुमटी पहुंचे, जहां लगभग 2.5 करोड़ की लागत से बन रहे ब्रिज का गाटर बन कर लगभग तैयार है.

ब्रिज की लंबाई 62 मीटर और रैंप की लंबाई 132 मीटर की होगी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि इसका निर्माण कार्य जुलाई में पूरा होगा. आरा रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कार्य किया गया. जंक्शन पर सांसद ने यात्री, कुली और रेलवे कर्मचारियों से मिल उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. कुछ यात्रियों ने बेहतर प्रतीक्षा रूम नहीं होने, शौचालय में मूत्रालय के उपयोग पर पैसे लेने, ठंडे पानी की व्यवस्था नही होने, टीटीइ लॉबी में उचित सुविधा नहीं होने और कुंदन सिंह के द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाया. उपस्थित कुलियों ने कहा कि 45 कुलियों को वर्दी नहीं दिया जा रहा है. यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गंदगी होने का भी शिकायत की. मौके सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि कई वर्षों से अधूरा पड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लोकसभा में उठाने से लेकर, रेलवे मंत्री, डीआरएम और रेल्वेस्टेंडिंग कमेटी में कई बार उठाने अभी 28 अप्रैल 25 को रेलवे जोनल मीटिंग में उठाया गया. यह एक लंबे संघर्ष का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के बनने से 52 गांव तापा, गोढ़ना रोड, मिल रोड सहित इधर के हजारों लोगों का चिर प्रतीक्षित मांग थी. इसके बनने से लोगों के रोजगार में बृद्धि होगा. उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद दिया.उन्होंने स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मीले शिकायत पर कहा कि सभी सवलों को कमिटी बैठक और अधिकारियों से मिल कर हल कराने के आश्वासन दिया. निरीक्षण के समय माले नेता राजनाथ राम, सुधीर कुमार, दिलराज प्रीतम, मनोज गुप्ता, संतलाल , निजी सहायक चंदन कुमार, सूरज कुमार, टुनटुन सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel