पीरो.
करीब डेढ़ माह पूर्व हसनबाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव में लीला कुंवर नामक एक बुजुर्ग महिला की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित संजय उपाध्याय भी नोनार गांव का ही निवासी है. पुलिस ने आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि करीब डेढ़ माह पूर्व गत सात अप्रैल की रात नोनार गांव निवासी स्व राजेंद्र उपाध्याय की 70 वर्षीय पत्नी लीला कुंवर अपने घर में सो रही थीं. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी थी. अगली सुबह जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला, तो ग्रामीणों तब स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा. तब उक्त महिला की हत्या किये जाने की जानकारी हुई. उक्त महिला अपने घर में अकेली रहती थीं. इसी का फायदा उठाते हुए उनकी हत्या की गयी थी. इस मामले में मृतका के परिजनों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. बता दें कि करीब पांच वर्ष पूर्व मृतका लीला कुंवर के पति राजेंद्र उपाध्याय की भी हत्या कर दी गयी थी जब वे अपने घर के समीप दालान में सो रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है