25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इओ ने एनजीओ की मनमानी पर एकरारनामे को किया रद्द

प्रताप सेवा संकल्प संस्था को काली सूची में डाला

शाहपुर.

शाहपुर नगर पंचायत में सफाई कार्यों के लिए तैनात एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प संस्था को कार्यों में लापरवाही एवं मजदूरों को उनके खाते में मजदूरी नहीं देने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम द्वारा एकरारनामा को रद्द कर दिया गया. साथ ही अगले तीन वर्षों के लिए उक्त संस्था को काली सूची में भी डाल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि एनजीओ द्वारा जबतक सभी सफाई कर्मियों के दैनिक मजदूरी, इपीएफ व इएसआइ का भुगतान अद्यतन नहीं किया जाता, तबतक एनजीओ के किसी भी विपत्र का भुगतान नहीं किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक जुलाई से एनजीओ द्वारा किसी तरह का कार्य नगर पंचायत में नहीं किया जायेगा. क्योंकि उनका इकरारनामा को रद्द कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार एनजीओ को निर्देशित किया गया था कि दैनिक कार्य में लगे सफाई कर्मियों का खाते में आरटीजीएस या नेफ्थ के माध्यम से उनका दैनिक वेतन का भुगतान करें. साथ ही कर्मियों की ईपीएफ व ईएसआई की राशि को जमा कर उसका साक्ष्य कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन किसी तरह का साक्ष्य एनजीओ द्वारा कार्यालय को नहीं दिया गया. एनजीओ द्वारा लगातार निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी कम कार्य करते हुए दिखे. वही नगर पंचायत से निकले कचरे को निस्तारण करने का भी जिम्मेदारी एनजीओ को दी गयी थी, लेकिन कचरे का निस्तारण नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण नपं में विभिन्न स्थानों पर कचरे का ढेर पड़ा हुआ है. साथ ही मानसून से पूर्व नालियों की उड़ाही का कार्य भी इकरारनामे में दर्ज है. बावजूद इसके एनजीओ द्वारा नहीं कराया गया जो नियमों का उल्लंघन है. जिसके कारण कार्यालय स्तर से नालियों की उड़ाही करनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel