आरा.
आरा रेलवे जंक्शन के बाहरी परिसर में एक्सीलेटर के बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष कर बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. एक बुजुर्ग यात्री रामेश्वर ने बताया कि सोमवार की सुबह एक्सीलेटर बंद होने के कारण उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने में परेशानी हुई. किसी तरह सीढ़ी पर बैठ बैठकर प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर गया, जहां से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली गया हूं. वहीं, एक महिला यात्री प्रतिमा पांडेय ने बताया कि रविवार की रात में एक दिव्यांग यात्री को आरपीएफ जवान ने प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मदद की. इससे पहले जब वह यात्री सीढ़ियों के पास खड़े थे, तब कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. आरपीएफ जवान को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत मदद की. बता दें कि स्थानीय रेल अधिकारी एक्सीलेटर की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वरिष्ठ रेल अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर खराब हुए एक्सीलेटर को चालू कराना चाहिए, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सुविधा मिल सके. वहीं, आरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक एनके राय ने बताया कि बाहरी परिसर में लगे एक्सीलेटर में कुछ खराबी आ गयी है. जिस कंपनी ने लगाया है, उसे बनाने के लिए सूचित कर दिया गया है. बहुत जल्द चालू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है